पिन्टू सिंह

(बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा निवासी सेना के जवान ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को रजिस्टर्ड शिकायती पत्र भेजकर पर बीएसए पर दो महिलाओ की फर्जी शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए कुल 8 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी।
सेना के जवान का पत्र मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया तथा आरोपों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हिमांशु मिश्रा बलिया को जांच अधिकारी नामित कर दिया।
जांच अधिकारी ने दोनों शिक्षा मित्रो को 15 अगस्त तक सभी प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र सहित सभी कागजातों के साथ बलिया उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा है कि नियुक्ति सम्बन्धित पत्रावली प्रस्तुत न करने की दशा में प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।
बावजूद इसके नहीं पहुंची दोनों
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा निवासी उमेश सिंह ने पिछले हफ्ते बीएसए को भेजे गए पत्र में जानकारी मांगी थी कि क्या बिना किसी प्रमाण पत्र (अंक पत्र की वरीयता व प्रस्ताव) के किसी को नौकरी करने का अधिकार है, यदि हा तो उसकी कॉपी आवेदक को उपलब्ध कराई जाए और यदि नहीं तो दोनों शिक्षामित्रों को अब तक बर्खास्त क्यो नही किए गया। अपने आवेदन में शिकायत कर्ता ने लिखा है कि दोनों शिक्षामित्रो के तैनाती वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने लिख कर जानकारी दी है कि शिक्षा मित्रों की कोई कागजात विद्यालय पर मौजूद नहीं है,
बावजूद अबतक उन्हें बर्खास्त क्यो नहीं किया गया। आवेदक ने पत्र में लिखा है कि बीएसए द्वारा 12 जून 2021 को की गई नियुक्ति में 21 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन क्या कार्यवाही की गई, इसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराया जाए। इस तरह आवेदक ने रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कुल 8 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। सेना के जवान के पत्र को गंभीरता से लेते हुए बीएसए बलिया ने नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा को जांच अधिकारी नियुक्त कर शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। जांच अधिकारी ने दोनों महिला शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी कर 15 अगस्त को अंक पत्रो, प्रमाण पत्रों, नियुक्ति पत्र एवं ग्राम शिक्षा समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया है। नोटिस में लिखा है कि यदि निर्धारित तिथि तक समस्त पत्रावलियों के साथ उपस्थित नहीं हुई तो उनके खिलाफ प्रतिकूल कार्यवाही की जा सकती है।
आखिरकार विभाग क्यों सेना के जवान कि आरोपों को गभीरता से लेकर कारवाई मे देरी क्यों कर रहा है।
हालांकि इस सम्बंध में बुधवार को बलिया बेसिक को 4 बजकर 25 मिनट पर फोन मिलाया जानकारी लेने के लिए तो साहब ने फोन रिसीव और बोले बलिया कलेक्टर मे मीटिंग चल रही हैं।
देखना है शिक्षा विभाग कबतक मौन रहता है या सेना के जवान के साथ कबतक न्याय करता है