यूपी/”मुबारकपुर का दर्द” : विधान मंडल दल के नेता गुड्डू जमाली ने विधानसभा में, विद्युत उपकेंद्र, बस स्टैंड, खस्ताहाल सड़के व सठियांव में निकासी के अभाव में 2 हजार एकड़ जमीन जलमग्न होने का उठाया मुद्दा, “मुख्यमंत्री” से कहा एक बार आजमगढ़ की सड़कें देखें अवश्य

रिपोर्ट, अबुल फैज
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल नेता व मुबारकपुर विधानसभा से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपने क्षेत्र के विकास के बारे में कितना सोचते हैं
उसका ताजा उदाहरण चल रहे विधानसभा सत्र में देखने को मिला विधायक गुड्डू जमाली ने सरकार की उदासीनता को विधानसभा सत्र के दौरान रखते हुए व्यवस्था की कलई खोल दिया। अपने अभिभाषण के दौरान विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने मुबारकपुर के बंद पड़े इब्राहिमपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र, बस स्टैंड, खस्ताहाल सड़क व सठियांव में निकासी के अभाव में 2000 एकड़ जमीन जलमग्न होने से किसानों को खेती में आ रही अड़चन समेत सगड़ी क्षेत्र में बाढ़ की समस्याओं को दमदार तरीके से उठाते हुए जनता के दर्द को विधानसभा में बड़ी बेबाकी से उठाया, हमेशा जनता के लिए कुछ कर गुजरने को तत्पर रहने वाले मुबारकपुर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु बीते 2011 में बसपा सरकार ने मुबारकपुर के इब्राहिमपुर में 3 करोड़ रूपये की लागत से विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गयी। जिसका उद्घाटन भी हुआ, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक वह उपकेंद्र को संचालित नहीं कराया जा सका। करोड़ों लगाये जाने के बाद एक एकड़ में फैले उपकेंद्र की जहां मशीनें सड़ रही है, वहीं जनता आज तक विद्युत दुर्व्यवस्था से जूझ रहा है। इसके अलावा विधायक ने कहा कि सपा सरकार ने पांच-सात करोड़ रूपये की लागत से मुबारकपुर में बस स्टैंड का निर्माण कराया, लेकिन आज तक उसे पूर्णतयाः चालू नहीं कराया जा सका। खस्ताहाल सड़कों का मामला सदन में उठाते हुए गुड्डू जमाली ने सीधे मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वे आजमगढ़ का दौरा करें, और सदर अस्पताल और कलेक्ट्रेट कार्यालय तक की सड़क पर चलकर देख ले कि आजमगढ़ के लोगों का क्या दर्द हैं। इसके साथ ही बाढ़ पर चल रही चर्चा में अपने जनपद की समस्या पर शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहाकि मेरे क्षेत्र में एक सठियांव ब्लाक है, वहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बन रहा है, वहां पर भी बाढ़ और पानी से जुड़ी हुई बात है। वहां पर कम से कम दो हजार एकड़ जमीन है, जिसका वीडियो भी देख सकते है, वहां पानी नहीं निकल पा रहा है, क्योंकि उसकी निकासी नहीं बनी हैं, उसमेंं बार बार यह कहने में आता है कि उद्घाटन हो जायेगा, जो अच्छी बात है, लेकिन उक्त समस्या से 30-40 गांवों की जमीनों जो पानी से भरी है, जिसके कारण किसान अपना फसल नहीं बो पा रहे है, उक्त समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक श्री जमाली ने अपने जनता की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंत्री से सीधे निवेदन किया। इस दौरान सगड़ी क्षेत्र के गोपालपुर में बहने वाली घाघरा नदी जो कि बाढ़ का बेल्ट है, वहां के ग्रामीणों को राहत दिलाने को लेकर पूरे मामले को विधानसभा में उठाकर किसानां का दिल जीतने का काम किया।