आजमगढ़ में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मान समारोह : मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा बसपा ने ब्राह्मणों, बेरोजगारों व नौजवानों को सम्मान देने का किया कार्य

भाजपा के लोग झुग्गियों में जाते हैं, सिर्फ नाटक करते हैं, जबकि वहीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती झोपड़ियों में नहीं जाती हैं, फिर भी झोपड़ियों के लोगों को आवास देकर उन्हें झोपड़ियों से मुक्त कराने का कार्य किया, प्रदेश में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज रेलवे कॉलेज सहित कई अन्य संस्था की स्थापना की, और लोगों को रोजगार दिया ।आज भाजपा सरकार में बेरोजगार, नौजवान हड़ताल पर लाठियां खा रहा है शिक्षक की नौकरी मांग रहे महिलाओं को भी लाठियों से पीटा गया भाजपा सरकार बनने पर 5 वर्ष के अंदर सैकड़ों ब्राह्मणों की हत्या कर दी गई, मजबूत ब्राह्मणों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया, साढ़े 17 वर्ष की खुशी दुबे जिसकी 1 वर्ष पहले शादी हुई थी उसे भी फर्जी मुकदमा फंसा कर जेल में डाला गया, 6 वर्ष के मासूम ब्राह्मण बच्ची को भी नहीं छोड़ा गया, जो आज भी जेल में पड़ी है, उन्होंने ब्राह्मणों को बताया कि वह 16% ब्राह्मण और 23 % दलित के साथ एकजुट हो जाएं, तो और अन्य पिछड़ा वर्ग जो बसपा से पहले से जुड़ा हुआ है, उसका वोट लेकर उसके साथ मिलकर बसपा की सरकार बनाई जा सकती है । उन्होंने कहा कि 2007 में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ हुआ था, जिसमें से 85 ब्राह्मण जीत कर आए थे, और 62 दलित जीत के आए थे, बसपा सरकार ने 15 ब्राह्मणों को मंत्रालय, 35 लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया था, 5 हजार ब्राह्मण वकीलों को सरकारी वकील बनाया, आधा दर्जन ब्राह्मण को लोकसभा का नेतृत्व दिया, भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मण समाज को सिर्फ दिखाने का कार्य करती हैं उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो मठ से आए हुए हैं, और मंदिरों पर कब्जा करना चाहते हैं ।ब्राह्मणों, बेरोजगारों व नौजवानों को सम्मान देने का कार्य किया सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने किया है । समाजवादी पार्टी व भाजपा पार्टी दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं, उन्होंने कहा कि आप लोग संकल्प लेकर जाएं, अपने रिश्तेदारों, परिवारों को बताएं, कि उनका विकास ,उनका मान सम्मान बहुजन समाज पार्टी में हैं, वह एकजुट होकर रहें, और 2022 में बसपा बसपा को वोट देकर बसपा की सरकार बनाने का कार्य करें ।
विशिष्ट अतिथि नुकूल दुबे पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा नुकसान ब्राह्मणों का हुआ है । आप लोग एकजुट होकर बसपा के साथ आएं, और प्रदेश से भाजपा की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं विधानसभा अध्यक्ष मेंहनगर आरके गौतम के नेतृत्व में विधानसभा मेहनगर से सैकड़ों मोटरसाइकिल जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे, पहुंचे कायर्क्रम की संचालन विंध्यवासिनी तिवारी ने किया । कार्यक्रम में सांसद संगीता, प्रतिनिधि शाह आलम गुड्डू जमाली डॉक्टर उस्मान गनी, अरविंद कुमार जिलाध्यक्ष, हरिश्चंद्र गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल,मुख्य सेक्टर प्रभारी संतोष प्रधान, मंडल संयोजक अरुण पाठक, राम शिरोमणि शुक्ला पूर्व, इजहार सूर्यनाथ रानीपुर रजमो,मुस्तनीर फराही, रविन्द्र कुमार मिश्रा, मो साकिर, अशरफ कमरावा, दया राम भास्कर, चेतई राम, सन्तोष कुमार प्रधान, उत्कर्ष मिश्रा, आदर्श मिश्रा, किशोर राजभर, सूर्यनाथ दाढ़ी जी सरोज जितेंद्र प्रसाद, यादव , डॉ अशोक गौतम दि लोग उपस्थित थे।










