राजेश सिंह
आजमगढ़ । क्षेत्र में इन दिनों हो रही लगातर बारिश की वजह से अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर तथा बुधनीया रोड पर बारिश का गंदा पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो रहा है, वही लोगों के घरों तक बरसात का पानी घुस रहा है, तथा नालियों का गंदा कीचड़ सड़को पर पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नालों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं होने पर आए दिन बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। । वहीं सड़कों पर कीचड़ होने की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नगर क्षेत्र के लोहिया नगर वार्ड में भारी जलजमाव होने से आवागमन बाधित है, तो वही सबसे अधिक खाताधारकों वाला यूनियन बैंक शाखा पर आने जाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधनीया रोड पर कई दिनों तक जल जमाव होने से लोगों को गंदे काई युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ता है । नगर पंचायत द्वारा जल निकासी को लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया, जबकि स्थानीय लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, अधिशासी अधिकारी को कई बार पत्र भी सौंपा गया है। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि बुधनीया रोड की स्थिति काफी बदतर हो गई है, रोड पर गंदा पानी महीनों तक पड़ा रहता है, और उसी रास्ते से हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। नगर पंचायत द्वारा चुने, ब्लीचिंग का छिड़काव भी नहीं हो रहा है, तो वही जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था नहीं कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि बुधनिया रोड पर नाली का गंदा कचरा सड़कों पर पड़ा रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है, तो वहीं घरों में बदबू की वजह से रहना भी मुश्किल हो जाता है। नगर पंचायत कार्यालय में यह मुद्दा कई बार चेयरमैन के समक्ष उठाया गया, लेकिन अभी तक जल निकासी जैसी गंभीर समस्या पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे स्थानीय लोगो का घरों में रहना मुश्किल हो रहा। नगर पंचायत में सड़कों के ऊपर बह रहे गंदे पानी गंभीर व संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी इस बात से पूरी तरह बेखबर हैं।