(बलिया) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि 23 अगस्त से कक्षा छ- से आठ तक तथा एक सितंबर से एक से पांच तक की कक्षाएं स्कूलों में चलेंगी। विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ किये जाने को लेकर बीएसए शिवनारायण सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों व समस्त वार्डेन (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किये जाने के लिए सम्यक विचारोपरान्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य 23 अगस्त 2021 एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य एक सितम्बर से भौतिक रूप से शुरू किये जाने का निर्देश दिया गया है।