मोहम्मद अकलेन/सुधीर अस्थाना

आजमगढ़। मेहनगर तहसील सभागार में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम  की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने किया। कार्यक्रम में  कुल 25 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया । शेष शिकायतों को विभाग के अनुसार निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।  सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग के रहे उप जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या को बारी-बारी से सुना, शेष बचे प्रार्थना पत्र के बाबत आए हुए, समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच कर तत्काल कार्यवाई करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, तहसीलदार गरिमा जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी  अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष पांडे, बाल विकास परियोजना अधिकारी निरुपमा वर्मा, थाना प्रभारी मेहनगर पंकज पाण्डेय, थाना प्रभारी तरवां, गंभीरपुर सहित तहसील के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। फूलपुर संवाददाता के अनुसार तहसील दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र आये, मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को विभाग के अनुसार निस्तारण हेतु सौंप दिया गया। सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग के रहे । एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता ने फरियादियों की समस्या को बारी बारी से सुना, शेष बचे प्रार्थना पत्र के आए हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया । जांच कर तत्काल कार्यवाई करें। इस मौके पर एसडीएम राघवेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, तहसीलदार पवन कुमार सिंह, राजेश पांडेय, नागेन्द्र तिवारी समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।