मनियर (बलिया)आज आवाज ए हिंद की बैठक मनियर ब्लाक के सरवार ककरघट्टी ग्राम सभा में हुई जहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ और आगे विधानसभा चुनाव में संगठन विस्तार कर बूथ स्तर तक पहुंचने की योजना बनाई गई। आज के इस चुनाव में अमीत कुमार ठाकुर को मनियर ब्लॉक का अध्यक्ष, नीरज सिंह को महासचिव, हसमुद्दीन को उपाध्यक्ष, अमीत यादव को सचिव तथा शुभम सिंह को संगठन मंत्री चुना गया। आज के इस कार्यक्रम में आवाज ए हिन्द को गांव गांव घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक का संचालन संगठन के संस्थापक सुशांत राज भारत ने किया और कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में बांसडीह विधानसभा के युवा जातिवाद, धर्मवाद और पूंजीवाद को पछाड़कर क्षेत्र के नव निर्माण की नई इबारत लिखेंगे। क्षेत्र में बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क जैसे मुद्दों पर राजनीति को स्थापित कर धन के बल पर राजनीति करने वाले नेताओं को राजनीति से रिटायर करने का काम करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में प्रकाश सिंह राहुल सिंह सुनील जायसवाल सनोज हिमांशु कुमार पांडे नीरज सिंह रवि पाठक दिलीप चौहान अमित कुमार सूर्य प्रकाश शर्मा नितेश वर्मा आदित्य वर्मा कन्हैया चौहान हसमुद्दीन खान अमित यादव शुभम सिंह अजीत ठाकुर राम दरस चौहान राकेश सिंह परमात्मा वर्मा आदि मौजूद रहे