अब्दुर्रहमान शेख
(लालगंज) आजमगढ़। राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल विधान सभा लालगंज की कार्यकर्ता मीटिंग ग्राम सभा बसही अकबाल पुर में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय सचीव मुफ्ती गुफरान अहमद कासमी ने कहा कि आगामी विधासभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यकर्ता मीटिंग की गई है। और गांंव गांव सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्हों ने कहा कि राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल जुल्म के खिलाफ हमेशा खड़ी थी, और खड़ी रहेगी इसकी बुनियाद ही जुल्म के खिलाफ पड़ी थी, और बराबर हर उस मजलूम के साथ खड़ी मिलेगी, जो किसी भी तरह से पीड़ित होगा चाहे वह किसी भी धर्म और मजहब के हों। इसके अलावा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अबू तालिब इस्लाही, जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ नोमान अहमद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम सभा बसही के प्रधान मोहम्मद सालेह, अज़ीम अंसारी, नियाज़ अहमद, अबुल कलाम, शब्बू, खालिद पूर्व प्रधान, सदरे आलम, जमशेद अहमद, मास्टर तल्हा, अफजाल अहमद समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। मीटिंग का संचालन जिला सचिव मिस्बाह उद्दीन व अध्यक्षता अबुल बरकात ने की।