पिन्टू सिंह
(बलिया) जी हाँ तुगलकी फरमान बिहार के भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय ने जारी किया है. जिसका लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ड्रेस कोड से लेकर कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं पढों बेटियों बढो बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटियों का दबदबा है किसी भी क्षेत्र में बेटियों ने अपने काबिलियत के बल पर हर क्षेत्र में आगे है।
ऐसे में बेटियों के प्रति तुगलकी फरमान प्रधानाचार्य ने कैसे जारी कर दिया इस फरमान से बेटियों सहित अभिभावकों मे आक्रोश व्याप्त है।
इस आदेश को कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से जारी किया गया है। इस आदेश में कॉलेज की लड़कियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रिंसिपल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी महिला खुले बाल करके कॉलेज नहीं आएगी, यदि कोई आती है तो उसके प्रवेश पर रोक रहेगी. वहीं, कोई भी लड़की कॉलेज परिसर में सेल्फी नहीं ले सकती है.
ड्रेस कोड में सलवार कुर्ता को मंजूरी
आदेश में कहा गया कि जो छात्राएं कॉलेज आएंगी उनको रॉयल ब्लू कुर्ते के साथ सलवार और सफेद दुपट्टा पहनना होगा. वहीं, चप्पल की जगह सफेद मोजे और काले जूते पहनकर आने होंगे. साथ ही खुले बाल पर रोक लगा दी गई है, उन्हें दो चोटी या एक चोटी बांधनी होगी.