आफताब आलम

आजमगढ़ । गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमों गांव के पहिलेपुर बस्ती में चल रहे 14 अगस्त से आज़ाद समाज पार्टी के धरना प्रदर्शन को पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को रात 8:00 बजे समाप्त कराया । जानकारी के अनुसार लगभग दर्जन भर थानाध्यक्ष व पी ए सी के साथ पहुंचे, एसपी सिटी ने धरनारत लोगों से वार्ता किया, जिसमें अधिकतर लोग धरनास्थल से चले गए, वहीं जो लोग प्रतिरोध किए, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एहसान अन्य कितने लोगों को पुलिस हिरासत में रखा है जानकारी नहीं है ।