श्याम सिंह

माहुल (आज़मगढ) अहरौला थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर निवासी व भदोही जनपद में तैनात एक महिला आरक्षी को अपने ही पति व देवर से जान का खतरा है । आरक्षी के भाई श्रवण कुमार यादव ने मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला सहित पुलिस के आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपनी बहन की सुरक्षा की गुहार लगाई है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गाँव निवासी श्रवण कुमार यादव ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि भदोही जनपद में महिला आरक्षी के पद पर तैनात मेरी बहन सुनीता की शादी सन् 2017 में अहरौला थाना क्षेत्र के खैरुद्दीन पुर निवासी प्रवेश यादव पुत्र आत्मा प्रकाश के साथ हुई । शादी के एक वर्ष बाद 2018 मेरी बहन का चयन पुलिस में हो गया। उसके बाद ससुराल वाले उसे नौकरी छोड़ने को कहने लगे, जब वह नहीं मानी तो उक्त लोग उसे प्रताड़ित करने लगे, और दहेज की मांग करने लगें। जब उसने नौकरी नहीं छोड़ी तो एक दिन उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में मेरी बहन ने अपने पति व ससुराल वालों पर अभियोग दर्ज कराया था। जोकि न्यायालय में विचाराधीन है। श्रवण कुमार यादव ने दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा कि मेरी बहन के पति प्रवेश कुमार यादव व उसके छोटे भाई प्रमोद आए दिन मुकदमे में सुलह करने व दुर्घटना करा कर मारने की मेरी बहन व मेरे परिवार को धमकी दे रहे। इस संबंध में दिए गए पत्र में उसने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।