मोहम्मद अकलेन
फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर कुँवर नदी पुल के पास देर शाम डूबे किशोर काशान का शव मृत अवस्था में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे कि सोमवार को फूलपुर नगर के पिपरहवा घाट पर साथियों के साथ नदी में स्नान करने किशोर गया था। स्नान करते समय किशोर गहरे पानी में चला गया, और उसी में समा गया। गोता खोरो की टीम शव की खोजबीन में देर रात तक जुटी रही। लेकिन पता नही चल पाया था। मंगलवार को लगभग 11 बजे किशोर का शव कुँवर नदी के किनारे  जगदीशपुर पुल के पास लोगो ने देखा, तत्काल फूलपुर कोतवाली पुलिस एवं परिजनों को जानकारी दिया। मृतक मोहम्मद काशान 17 पुत्र गुलाम हुसैन फूलपुर कस्बा निवासी को फूलपुर क्राइम इंस्पेक्टर ए के अवस्थी ने पंहुच कर शव को निकलवाया। पुलिस ने किशोर काशान के शव को पंचनामा बनवा कर परिजनों को सौप दिया।