वरूण सिंह
आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे, चंद्रपाल सिंह को पार्टी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री बनाया गया है, भाजपा नेता चंद्रपाल सिंह को गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । वही चंद्रपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे ऊपर जो विश्वास करके जो जिम्मेदारी दिया है, मैं उसका पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करने का कार्य करूंगा । बता दें कि चंद्रपाल सिंह रामपाल सिंह के पुत्र हैं, जो क्षेत्रीय पंचायत प्रकोष्ठ सहसंयोजक व जिला पंचायत सदस्य भगतपुर से चुने गए हैं । चंद्रपाल सिंह को क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषार्थ सिंह ने अपनी टीम में स्थान देकर चंद्रपाल का कद पढ़ाने का कार्य किया है । चंद्रपाल सिंह को भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री बनाए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया, और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की, इस दौरानजिले के महामंत्री विनोद उपाध्याय व पवन कुमार सिंह ने भी उनको शुभकामनाएं दिया, इस दौरान धीरज सिंह, अमित सिंह, सुर्य प्रकाश सिंह, अनुभव सिंह, एकलव्य पांडेय,  इस्माइल फ़ारुखी, पप्पु चौहान, डबलु यादव के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।