रिपोर्ट, विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील के तहसीलदार पद पर लखीमपुरखीरी जनपद से स्थानांतरित हो आए उमाशंकर त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि शासन कि मंशा के अनुसार कार्य किया जाएगा । न्यायिक कार्य में अधिवक्ताओं के सहयोग का आह्वान करते हुए तहसीलदार ने कहा कि बार व बेंच के सामंजस्य से लोगों को न्याय पाने में आसानी होगी । बार व बेंच में सामंजस्य बनाने के लिए पहल कि जाएगी ।