वाराणसी, 24 अगस्त, 2021; पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।
निरस्तीकरण-
– अमृतसर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– कटिहार से 28 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन-
– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी बरेली से चलायी जायेगी। यह गाड़ी अमृतसर से बरेली के मध्य निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी गई। यह गाड़ी श्री जम्मूतवी से लक्सर के बीच निरस्त रही।
– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी। यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही।
– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई। यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रही।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी