आजमगढ़ : आजाद समाज पार्टी के धरना स्थल पर आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मी की जान लेने की कोशिश, अभियुक्त एहसान खान व धर्मवीर भारती सहित 15 गिरफ्तार गिरफ्तार
आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमों गांव के पहिलेपुर बस्ती में चल रहे 14 अगस्त से आज़ाद समाज पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान गंभीरपुर थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया को सूचना मिली की धरना स्थल पर पुराने मुकदमे में वांछित एहसान खान व धर्मवीर भारती मौजूद है । इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तथा आसपास के लगभग 10 थानाध्यक्षों के साथ फोर्स को लेकर के मौके पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पहुंची, थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया व पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने जहां बदसलूकी की, वहीं भीड़ ने एक सिपाही की जान लेने की भी कोशिश की, इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते मुकदमों में वांछित अभियुक्त एहसान खान व धर्मवीर भारती सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । (प्रतीकात्मक फोटो)