आज़मगढ़ । मेहनगर इलाके में वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए हड़प लेने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने बेरोजगार युवक को नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। हकीकत पता चलने पर युवक ने पैसे की मांग की ,तो जालसाजों ने डाट कर भगा दिया।जालसाजी का शिकार हुआ संदीप राम पुत्र इंद्रजीत राम ग्राम बहलेलपुर का रहने वाला है। उसने मेहनगर थाने को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है ।कि उसे वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए ले लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। इस पर पुलिस ने मेहनगर थाने मे इंद्रेश कुमार पुत्र रामफेर राम। ग्राम करौती सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और का मुकदमा दर्ज किया है, थाना प्रभारी मेहनगर पंकज पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया जाँच जारी है।