अंजय यादव
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रफीपुर चकडेढवानी गांव में धर्मांतरण कराने का मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है, उक्त आशय की सूचना गंभीरपुर थाना प्रभारी को ग्राम प्रधान बृजेश कुमार सरोज व अन्य ग्राम वासियों ने मिलकर दिया, इन लोगों का आरोप है कि श्यामानंद बैंड पुत्र मलाई बैंड ग्राम लोहसा मुबारकपुर थाना गंभीरपुर का रहने वाला गांव के अन्य गांव में भी घूम घूम कर के ईसाई धर्म का प्रचार करके गरीब लोगों को अपने जाल में फंसा करके उनका धर्मांतरण करा रहा है । उक्त सूचना पाकर जब ग्राम प्रधान बृजेश कुमार सरोज वह गांव के अन्य काफी लोग मौके पर पहुंचे तो वह तो भाग निकला, इसके बावजूद भी चोरी-छिपे धर्मांतरण करा रहा है, इस बात की लिखित शिकायत थाना गंभीरपुर को दे दी गई, हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने तारकेश्वर जी सह प्रांत प्रमुख धर्म जागरण गोरक्ष प्रांत प्रशासन को अवगत कराते हुए चेतावनी दिया है, कि अगर धर्मांतरण का कार्य नहीं रोका गया, तो इसके खिलाफ पूरी तरह से जन जागरण चला कर के और उसका विरोध किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राम नारायण सिंह ने इस तरह की घटनाओं को तुरंत रोकने की प्रशासन से मांग की है।