श्याम सिंह
माहुल (आजमगढ़) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को माहुल नगर स्थित काली चौरा मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक रंजीत सिंह “राकी ” ने की। बैठक में संगठन विस्तार कर हर कॉलेज से लेकर स्कूल-कोचिग के छात्रों तक संगठन की पहुंच स्थापित करने पर विचार किया गया। रंजीत सिंह ने कहा कि अभाविप छात्र राजनीति के साथ समाजहित में कार्य करने वाला एकमात्र संगठन है। उन्होने कहा की माहुल नगर मे इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी परिषद का कार्य सुचारू रूप से चल सके और संगठन में स्थानीय कार्यकर्ताओं का जुड़ाव हो। रंजीत सिंह ने कहा विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रूप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है।