बड़ी खबर : यूपी के आजमगढ़ में आजाद समाज पार्टी का प्रवक्ता धरना देने वालों से 20 लाख मांग रहा था, पुलिस के हाथ लगा ऑडियो, एहसान खान पर विभिन्न थानों में राष्ट्रद्रोह व अनुसूचित जाति और जन जाति के उत्पीड़न मुकदमे हैं दर्ज
आजमगढ़ । आजाद समाज पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान द्वारा बृजराज नाम के किसी व्यक्ति से धरना प्रदर्शन खत्म करने के नाम पर 20 लाख की डीलिंग की जा रही है। इस ऑडियो के बाद पुलिस महकमा एहसान पर कड़ी कार्रवाई का मन बना चुका है, और उसके सभी मुकदमों की फाइल नए सिरे से खोलने का फरमान जारी कर दिया गया है। आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस को हाथ लगे एक ऑडियो में धरना प्रदर्शन की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है, एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में एहसान खान समर्थकों के साथ अनुसूचित जाति और जन जाति उत्पीड़न के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रहा था, जबकि उसके ऊपर पहले से ही उत्पीड़न के कई मामले दर्ज हैं, इतना ही नहीं उस पर राष्ट्र ध्वज जलाने से लेकर राष्ट्रद्रोह तक का मुकदमा दर्ज है, वहीं जो ऑडियो पुलिस के हाथ लगा है, उससे इस बात का भी खुलासा हो गया है कि एहसान खान धरना प्रदर्शन कर दबाव बनाने की राजनीति कर रहा है, और इसके एवज में मोटी रकम की मांग भी कर रहा है, ऑडियो में धरना प्रदर्शन खत्म करने के नाम पर वह बृजराज नाम के किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये की डीलिंग करता सुनाई दे रहा है, एहसान खान को पुलिस ने सोमवार की शाम रानीपुर रजमो गांव में धरना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था, और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया है, पुलिस अधीक्षक केे मुताबिक एहसान के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं, इसमें राष्ट्रद्रोह व अनुसूचित जाति और जन जाति उत्पीड़न के भी मामले शामिल हैं, सभी मुकदमों की फाइल नए सिरे से खोली जा रही है, और अब एहसान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।