वरूण सिंह
आजमगढ़। ब्लाक जहानागंज के असपालपुर-आजमबांध गांव की पशुचर(चरागाह) खाते की 20 हेक्टेयर भूमि राज्य विश्वविद्यालय(उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश) के नाम कर दी गई, 550 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय के लिए भूमि उपलब्धता वह जानेेेे से जनपद वासियों में खुशी का माहौल है, वहीं ब्लाक सठियांव के मोहब्बतपुर महलिया में अधिग्रहित भूमि चरागाह के खाते में दर्ज कर दी गई, कार्यदायी संस्था लाेक निर्माण खंड पांच की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा, विश्वविद्यालय निर्माण प्रक्रिया की मानीटरिंग मुख्य सचिव खुद कर रहे हैं, राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-पांच को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है, साथ ही विश्वविद्यालय तक जाने वाले 2.36 किमी लंबे रास्ते के लिए किसानों से भूमि खरीद करने के साथ ही रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा। वही सूत्रों के मुताबिक सितंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं ।
(प्रतीकात्मक फोटो)