विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अन्तर्गत अहिरौली गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहा के बल पर देर रात घर में घुसकर लूट-पाट की, और धमकी देते हुए फरार हो गए । उर्मिला पत्नी श्यामसुंदर राजभर बुधवार कि रात्रि में अपने घर के बरामदे में बच्चों के साथ सोयी थी । बहु ममता घर में सोयी थी । घर के दरवाजे पर ताला लगा कर चाभी उर्मिला अपने पास रखी थी । रात्रि में लगभग डेढ़ बजे बाइक कि आवाज सुनकर उर्मिला कि नींद खुल गयी ।इतने में मुँह बांधे चार युवक असलहा लहराते हुए बरामदे में घुस गए, और जान मारने कि धमकी देते हुए उर्मिला के शरीर पर पहने आभूषण को छीन लिए और चाभी ले कर घर में घुस कर बहु ममता के शरीर का आभूषण उतरवा लिया, और कहा की घटना कि जानकारी पुलिस या अन्य को देने पर दोबारा आ कर जान से मार देंगे । बता दें कि उर्मिला के पति श्यामसुंदर विदेश में रहते हैं । लड़का प्रदुम्न कल मुंबई चला गया । उर्मिला घर पर किराना कि छोटी दुकान कि हैं । घर में किसी बालिग पुरुष के न रहने के कारण महिलाए काफी सहमी हुई हैं । पड़ोसियों कि सूचना पर पल्हना पुलिस चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंच कर मामले कि छानबीन कर वापस चले गए । चौकी प्रभारी जहां मामले को संदिग्ध मान रहे हैं, वही प्रभारी निरीक्षक देवगांव मंजय सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नही मिली हैं ।