मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को फूलपुर तहसील में मत्स्य पालन के लिए 18 गांव की 23 से अधिक तालाबों की नीलामी की गई। पट्टेधारकों को शर्तों का पालन करते हुए मत्स्य पालन करने का निर्देश दिया गया है, फूलपुर तहसील में तहसीलदार पवन कुमार की देखरेख में विभिन्न गांवों के 23 से अधिक तालाबों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराई गई।सबसे अधिक भरेड़िया गांव की पोखरी की 32000 रुपये की बोली लगाई गई। तहसीलदार ने कहा कि शर्तो का उल्लंघन करने पर मत्स्य पालन करने वालों का पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा। उस मौके पर पत्ता बाबू दिनेश, राजेश पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।