पिन्टू सिंह
(बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र रेलवे क्रासिंग के बगल मे छितौनी गांव के एक पोखरे में शुक्रवार को मध्यान्ह लगभग 2 बजे युवक महातम राजभर उम्र (39) पुत्र स्व. भागीरथी निवासी छितौनी का शव उतराया हुए पाये जाने से सनसनी फैल गई।
रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चले कि छितौनी रेलवे लाइन के किनारे पोखरे के समीप से होकर लोग जा रहे थे इस बीच पानी में शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिए। युवक का शव पाये जाने से भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे सीटी इंचार्ज अखिलेश मौर्या ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताक्ष के बाद आवश्यक छानबीन में जूट गई है।