बलिया। मिशन शक्ति’ के तृतीय चरण के तहत जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय की अध्यक्षता में “महिला उद्यमिता के विकास” शीर्षक पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि के रूप में लिविंग लीजेंट प्रो० जी० एन० तिवारी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन हेतु कृषि आधारित लघु एवं कुटीर उद्योग एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सोलर बल्व तथा अन्य सौर ऊर्जा की तंत्रों के निर्माण हेतु कौशल विकास पर बल प्रदान किया। साथ ही साथ उन्होंनें महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु परिवार एवं समाज की शोच में बदलाव लाने पर विशेष जोर दिया।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक डा०गणेश कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदि काल से ही अपने देश में महिलाओं को शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है। आदिदेव शिव भी शक्ति के बिना अधूरे माने जाते हैं। मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है ताकि महलाएँ प्रत्येक दृष्टि से अपने को सुरक्षित एवं संरक्षित करते हुए स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनकर परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकें। किंतु इसके लिए पुरूष एवं स्त्री दोनों को समन्वय स्थापित कर एक दूसरे का साथ देकर एवं सहयोग प्रदान कर आगे बढ़ना होगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने शिक्षित नारी को स्पष्ट करते हुए कहा कि शिक्षा एवं संस्कार जब दोनों मिलते हैं तभी व्यक्ति शिक्षित कहा जाता है।अन्यथा वह साक्षर हो सकता है,शिक्षित नहीं। उन्होंनें कहाकि हमें स्वतंत्रता, स्वक्षंदतता एवं उत्श्रृंखलता के अन्तर को समझना होगा। उन्होंनें उत्श्रृंखलतारहित रहन- सहन,वेश – भूषा एवं हाव,भाव,व्यवहार पर बल देते हुए कहाकि नारी का ऐसा व्यक्तित्व समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है और इसमें विश्वविद्यालय की प्रमुख भूमिका है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ही एक निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को भी इस वेब संगोष्ठी में अपना विचार व्यक्त करने का सुअवसर प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में डा० प्रतिभा त्रिपाठी, डा० गौरीशंकर द्विवेदी, डा० रामकृष्ण उपाथ्याय,डा० अरविंदनेत्र पाण्डेय(प्राचार्य, एस. सी. कालेज), डा० अशोक स़िह(प्राचार्य,कुँवर सिंह कालेज),डा० रामशरण पाण्डेय,डा० साहब दूबे,डा० निशा राघव(कोआर्डिनेटर, मिशन शक्ति), डा० जैनेन्द्र पाण्डेय(पीआरओ,जेएनसीयू), डा० प्रमोदशंकर पाण्डेय, डा०शैलेन्द्र कुमार राय,डा० अरविन्द कुमार,डा० संजय मिश्र,श्रीअतुल कुमार,श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,श्री आशीष कुमार सिंह, डा० अलमदार निहार,सुश्री वन्दना सिंह सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष,प्राचार्यगण,प्राध्यापकगण तथा छात्र एवं छात्राएँ सम्मिलित रहीं।कार्यक्रम का संचालन डा० अपराजिता उपाध्याय, स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजक डा० सुचेता प्रकाश,विषय प्रवर्तन सुश्री नेहा विशेन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० मनिषा सिंह ने किया।