फूलपुर। पवई थाना के शाहदूल्ल्लापुर में प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार को रात चली गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। गोली चलने की आवाज से गांव के लोगो में हड़कम्प मच गया। इस बाबत घायल के पिता ने पवई थाना में तहरीर दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को पवई अस्पताल ले गयी। बाह में गोली फंसी होने के कारण डॉक्टरों जिला अस्पताल रिफर कर दिया। पिता एक लाख अहमद ने पवई थाना में तहरीर दिया है कि मेरा पुत्र अनवार अहमद शाह अपने आटा चक्की पर बैठा हुआ था। तभी गांव के लईक अहमद, रियाज, इस्तेखार एवं अब्दुल्ला दो मोटरसाइकिल से पहुँचकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिए, अनवार भाग कर पिलर के सहारे छुप गया। इसी दौरान फायरिग में अनवार के बाह में गोली लग गयी। जिससे अनवार घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोगो मे हड़कम्प मच गया। हो हल्ला सुनकर हमलावर भाग गए। पीड़ित के परिजनों ने डायल 112 नम्बर एवं पवई थाना के पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पुलिस ने पहुँचकर घायल अनवार शाह पुत्र एकलाख अहमद को पवई अस्पताल ले गयी । पवई के डॉक्टरों ने बाह में गोली फंसी होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताते चले कि प्रधानी का चुनाव लइक अहमद एवं अनवार अहमद चुनाव लड़े थे। तभी से दोनों पक्षो के बीच तनाव चल रहा था । घायल अनवार के पिता एकलाख अहमद ने चुनावी रंजिश को लेकर जान से मारने का आरोप लगाया है । वही थानाध्यक्ष पवई बृजेश सिंह का कहना है कि शाहदूल्ल्लापुर गाँव गोली चली है ।