(बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र सटे एक गांव की 90 वर्षीय बृद्ध महिला के साथ असलहे के बल पर दुष्कर्म के मामले की खबर मे पुलिस अधिक्षक के सज्ञान लेन के बाद महकमा एक्टिव हो गया। सोमवार को एडिशनल एसपी संजय कुमार यादव रसड़ा कोतवाली क्षेत्र शाम 4 बजे पीड़ित के घर जाकर पूछताछ किया ।
मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है। इस संबंध में एडिसशनल एसपी बलिया संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गयी है। मामले की जांच की जा रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।