आफताब आलम
आजमगढ़ । मुहम्मदपुर मार्ग पर कोटिला के पास 2 दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल होमगार्ड की बनारस के बीएचयू अस्पताल में रविवार की रात्रि में मौत हो गई, मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी बिंदु कुमार चौहान उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र श्याम प्रसाद चौहान गंभीरपुर थाना में होमगार्ड का जवान है, वह 28 अगस्त को रानी की सराय बाजार में मोटरसाइकिल से दवा लेने गया था, वापस आते समय कोटला बाजार के पास चार पहिया अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसे जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने वहां से बनारस के लिए रेफर कर दिया गया, बनारस के बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था, 29 अगस्त की रात्रि में उसकी मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके गांव खराटी में लाया गया, मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी मृतक के 4 पुत्र व एक पुत्री है मृतक की पत्नी शीला देवी व माता हिरौउजी देवी देवी का रो रो कर बुरा हाल था ।मृतक का मंगई नदी पर अंतिम संस्कार किया गया ।