समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर से उनके गोमतीनगर लखनऊ, स्थित आवास पर भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी ली, सुखदेव राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा व वंचित समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली 2022 की समाजवादी सरकार बनाने के लिये जी-जान से जुट गया है, इस दौरान परिजनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात किया, इस दौरान कमलाकांत राजभर, आर्यन, आरूप के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।