रिपोर्ट, आफताब आलम/अंजय यादव
आजमगढ़ । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जनपद के साथ ही सभी थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों मंदिरों को सुंदर झांकियों से सजाया गया। वहीं, कोरोना के चलते माता-पिता ने अपने बच्चों को घरों में कृष्ण, राधा, मीरा की वेशभूषा पहनाकर उन्हें सुंदर रूप दिया। इसके अलावा जनपद के थानों में धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, थाना गम्भीरपुर, रौनापार के साथ ही साथ सभी थानों में बने मंदिर को झालरो, गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया था, थाने में आगन्तुकों व अतिथियों के लिए प्रसाद व लंगर की व्यवस्था की गई थी, मन्दिर में हरिकीर्तन व जागरण का आयोजन हुआ। गंभीरपुर थाना की प्रभारी ज्ञानू प्रिया अतिथियों व आगन्तुकों के स्वागत के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ लगी रही। तो वही अभी कुछ दिन पहले रौनापार थाने का चार्ज लिए थानाध्यक्ष ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया, गंभीरपुर में सीनियर उपनिरीक्षक नवल किशोर, उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह, अमरनाथ यादव, राजेन्द्र सिंह पटेल, दिवान सीताराम, ज्ञान यादव सहित सभी पुलिसकर्मियो ने काफी सहयोग किया, पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पत्रकार मास्टर मुहम्मद अंसार, रामअवतार उर्फ से सेनहीं, अशोक विश्वकर्मा, अशोक मिश्रा, राहुल पांडे, डॉ एस पी यादव, आफताब आलम, नौरंगी प्रजापति, ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, प्रधान गुफरान, बसपा विधानसभा दीदारगंज अध्यक्ष व प्रधान संतोष कुमार, पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह, शेख अब्दुल्लाह, रफीक उर्फ गुडडू, प्रधान इकबाल उर्फ चुन्नू, दिनेश कुमार, अरबिंद यादव सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे ।