Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
अतरौलिया । धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी । बता दें कि नगर पंचायत निवासी राजेश मिश्रा की पुत्री उदिशा और आयशा द्वारा मटकी फोड़ कर केक काटते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया ।छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण वेश में मटकी फोड़ी तो वही इस अवसर पर बच्चों ने केक काटते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी थाना परिसर अतरौलिया में प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कोविड-19 का पालन करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई वहीं क्षेत्र के लोहरा ध्यानी पुर स्थित कैलाशी मानसिक दिव्यांग विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिव्यांग बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। वहीं क्षेत्र के गोरहरपुर गांव में नवयुवकों द्वारा मटकी फोड़ी गई तथा पूरे हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई ।इसी क्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध कैलेश्वर धाम मंदिर परिसर, हनुमान मंदिर पश्चिम पोखरा अतरौलिया, बालक दास बाबा, पचपेड़वा आश्रम आदि जगहों पर बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। क्षेत्र में बच्चों द्वारा विविध आयोजन करते हुए श्री कृष्ण का रूप धारण कर मटकी फोड़ी गई तो वही लोग अपने घरों में भी केक काटकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाएं ।ग्रामीण इलाकों में डीजे की धुन पर बच्चों ने डांस किया तो वहीं देर रात तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।गोरहरपुर गांव में आकर्षण का केंद्र रहा छोटे-छोटे बच्चों की टोली द्वारा मटकी तोड़ी गई जिसमें गांव के बच्चों ने मिलकर नीम के पेड़ में मटकी बांधी तथा समूह बनाकर लोगों ने ऊपर चढ़ कर मटकी को हाथ से तोड़ा और श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी की धूम रही लोगों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विविध आयोजन कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।