ब्रेकिंग न्यूज़ : आजमगढ़ के व्यापारी पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, बहू व पौत्र की हालत गंभीर, कार व ट्रक में आमने-सामने हुई थी टक्कर

रिपोर्ट, विनय शंकर राय
आजमगढ़ । लालगंज बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी अरुण कुमार गुप्ता के युवा पुत्र इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता कि सड़क हादसे में जहां मौत हो गई वही बहु व पौत्र बुरी तरह से घायल हो गए । व्यापारी पुत्र के दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही लालगंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई । अनूप कुमार गुप्ता (35) पुत्र अरुण कुमार गुप्ता भेल में इंजीनियर के पद पर दिल्ली में कार्यरत थे । बुधवार को सुबह पत्नी स्मिता (32) व पुत्र अपूर्व (8) को लेकर अपने निजी वाहन से दिल्ली से अपने घर लालगंज निकले, सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के परसडा़ गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वें पर उनकी कार ट्रक से आमने-सामने टकरा गयी । किसी तरह अनूप कुमार को गाड़ी से बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी । पिछली सीट पर बैठी पत्नी व पुत्र को गम्भीर अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर पर उनका प्रारम्भिक उपचार कर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया । उक्त सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सभी लोग मौके पर पहुंचने के लिए निकल गए । घटना से नगर में शोक छा गया ।