अबुल फैज
आजमगढ़ । मुबारकपुर नगरपालिका पालिका चेयरमैन के आवास पर नगर समाजवादी पार्टी की एक चुनावी बैठक बुधवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय इकाई को संगठित कर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 का चुनाव संघर्ष पूर्ण होने की प्रबल संभावना है । जिसमें पार्टी को हर हाल में विजय प्राप्त कर अल्पसंख्यकों, पिछड़ों व अन्य शोषित समाज को जुल्म व अत्याचार से छुटकारा दिलाकर उन्हें एक आजाद जीवन और विकासशील मार्ग से सम्मानित करना है । ऐसे में बूथ, सैक्टर व नगर इकाई में धार लाना आवश्यक है । इसी बात को सामने रखते हुए कार्यकर्ताओं की आम सहमति से मुबारकपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और यूनानी व आयुर्वेदिक दवाओं के विक्रेता हाजी महमूद अखतर नोमानी को नगर अध्यक्ष बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी। बैठक का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी इसरारुल हक सामानी ने किया । इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, ज़ियाउल्लाह अंसारी महा प्रधान, हाजी मोहम्मद मज़हर, हाजी शमशाद अहमद, सीनियर सभासद अरशद जमाल और मोहम्मद सिद्दीक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।