अबुल फैज
आजमगढ़ । मुबारकपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस तथा चोरी की तीन मोबाइल व 02 मोटरसाईकिल बरामद किया है, पुलिस की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा । बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के दिशानिर्देश में प्रभारी निरीक्षक एस0पी0 सिंह, रत्नेश कुमार दुबे, वरिष्ठ एसआई व सर्विलांस टीम आजमगढ़ की मदद से धरातलिय एवम् इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकल के दौरान प्रकाश में आये सन्दिग्ध व्यक्तियो  की तलाश की जा रही थी । चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की तरफ से 02 मोटर साईकिल सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, कि पुलिस बल द्वारा उक्त दोनो मोटरसाइकिल को टार्च की रोशनी देकर रूकने का ईशारा किया गया। पुलिस को सामने देख उक्त दोनो मोटर साईकिल सवार मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किए, लेकिन लड़खडा कर गिर पड़े। पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख चारों व्यक्ति उठकर खेत की तरफ भागने लगे। संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपने आप को पुलिस से घिरा देख एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य करके जान मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा चारो बदमाशो को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्ताार चोरों ने अपना नाम चाँद मोहम्मद पुत्र एकलाख मोहम्मद सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर बताया तथा उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोका कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम साहब आलम पुत्र अब्दुल जब्बार सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर बताया तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा .303 बोर, .303 बोर मिस फायर कारतूस बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मासूम अली पुत्र गुलाम अली सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर बताया उसकी तलाशी से (दो मोबाईल) एक विवो व एक सैमसंग एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुआ। चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 सादाब पुत्र मो0 इस्लाम निवासी इस्लामपुरा (शहीद नगर) थाना मुबारकपुर बताया जिसकी तलाशी एक रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल के बरामद हुआ तथा साथ-साथ मौके से दो मोटरसाइकिल ( 1. TVS Max N0- UP 50H 6118 2. Honda Livo N0- UP 50BD 0525) भी बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश 1. मु0अ0सं0-166/2021 धारा 307,34 भादवि बनाम गिरफ्तार चारो अभियुक्त 2. मु0अ0सं0- 167/2021 धारा 411 भादवि बनाम चारो अभियुक्त 3. मु0अ0सं0-168/2021 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहआलम 3. मु0अ0सं0-169/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चाँद मुहम्मद के पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय भेज दिया गया बता दें कि चारों चोर मोटरसाईकिल से घूमकर मौका देखकर मोबाइल चुरा लेते थे, तथा उसको बेचने पर जो पैसा मिलता है उसको आपस में बाट लेते थे ।