आफताब आलम
आजमगढ़ । ब्लॉक मुहम्मदपुर के सभागार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 100 लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया, कार्यक्रम  की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर गृह प्रवेश हेतु चाबी वितरण करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, भाजपा सरकार गरीब ,असहाय, मजदूरों, किसानों के लिए आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा जैसी तमाम योजनाएं चलाकर उनके हित का कार्य कर रही है । खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक मुहम्मदपुर में लगभग 550 लोगों का आवास पूर्ण हो चुके हैं, जिनमें एक सौ लोगों को बुलाकर गृह प्रवेश हेतु चाबी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाकर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी महेंद्र यादव, एडीओ पंचायत मुनीलाल, विजय मिश्रा, निल गुप्ता, रमेश सरोज, प्रधान जिया लाल यादव, अरविंद यादव, अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान आदि लोग उपस्थित थे।