वरूण सिंह
लखनऊ । AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपनी चुनावी यात्रा की शुरुवात अयोध्या से करने का फैंसला लिया है, असदुद्दीन ओवैसी के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है । AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या जाएंगे, वहां रुदौली कस्बे में दलितों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसेके बाद 8 सितंबर को सुल्तानपुर में सभा को संबोधित करेंगे, दौरे के आखिरी दिन AIMIM चीफ बाराबंकी जाएंगे, राजनीतिक लोग दौरे का अपने-अपने हिसाब गणित लगा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, सारी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी हिसाब से गोटी बैठाना शुरु कर दिया है, इस बार देश के सबसे बड़े राज्य में पहली बार AIMIM पार्टी भी चुनावी मैदान में है, इसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कई राजनीतिक पंडित तो मानकर चल रहे हैं कि ओवैसी भाजपा की विजय पताका को रोकने के लिए यूपी में आ रहे हैं, इसी के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या के रुदौली नामक कस्बे से प्रदेश का दौरा शुरु करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में उनका तीन दिन का दौरा है, वह 8 सितंबर को सुल्तानपुर व 9 सितंबर को बाराबंकी सभा को संबोधित करने के बाद वापस हैदराबाद लौट जाएंगे, सूत्रों के मुताबिक AIMIM चीफ ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले है, खैर जो भी हो ओवैसी पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुके हैं ।
जाने पूरा कार्यक्रम
7 सितंबर से शुरु करेगें चुनावी यात्रा
8 सितंबर को सुल्तानपुर में करेंगे सभा
9 सितंबर को बाराबंकी मेरे सभा को संबोधित