लाल बालू की अवैध बिक्री पर चला पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बालू जब्त
बलिया. हल्दी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पम्प व अन्य स्थानों से सात ट्रैक्टर ट्रॉली लाल बालू पकड़ा. इस मामले में ट्रैक्टर सहित ट्रॉली को सीज कर दिया गया है.
हल्दी के रामगढ़,पचरुखिया,मझौवा सहित कई जगहों पर गंगा नदी से नाव के जरिए रात को लाल बालू ला कर ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से प्रति दिन हल्दी, दुबहर,बलिया व बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बेचे जाने की शिकायतें थीं.
खनन विभाग की तरफ से इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, बुधवार की सुबह हल्दी के नवागत थानाध्यक्ष आरएस नागर और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और सात ट्रॉली लाल बालू ट्रैक्टर सहित पकड़ कर थाने ले आयी.
सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे।