पिन्टू सिंह
(बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के नहर पुलिया के समीप गुरूवार की सायं साईकिल सवार 38 वर्षीय युवक की संदिग्धि परिस्थितियों में सडक पर मौत से हो जाने से सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लगभग 2 वर्ष से कमतैला गांव में किराये की मकान में रह रहे मृत युवक की पहचान ग्रामीणों ने प्रमोद वर्मा पुत्र श्रीराम सिंगासन निवासी वीरपुरा डिहवा के रूप में की गई। सूचना पर आनन फानन दल बल के साथ पहुंचे दक्षिणी चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रमोद वर्मा साईकिल द्वारा परसिया की तरफ से नहर पकड़ करके कमतैला अपने किराये की मकान की तरफ आ रहा था तभी वह अचानक सड़क पर गिरकर अचानक बेहोश हो गया और लोग जब तक कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा किंतु रहस्मय व अचानक युवक की मौत ने ग्रामीणों व पुलिस के लिए कई अनउत्तरित सवाल खड़ा करके रख दिया है। उधर युवक की मौत के बाद पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मच गया और भागकर किसी तरह प्यारे लाल चौराहा पहुंची तो शव देखकर पत्नी विलाप करने लगीं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.