बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर स्थित रिद्धि बेकरी में गुरुवार 2 सितंबर की शाम आग लग जाने से मशीन सहित लाखों का नुकसान हो गया घटना की सूचना स्थानीय थाने में दे दी गई है।
गौरतलब है कि अब्दुल कलाम नगर में अजय कुमार चौरसिया पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया की रिद्धि बेकरी के नाम से फैक्ट्री चल रही थी जिसके मशीन में फाल्ट आ जाने से ओवरहीट होकर आग लग गई जब तक काम करने वाले कुछ समझ पाते तब तक मशीन जिसकी कीमत ₹500000 बताई जा रही है धू-धू करके जल गई और साथ में वहां रखें लाखों का कच्चा माल और तैयार माल भी जल गया।