राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि का हस्तांतरण
बलिया: राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों को 836.55 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को किया। इसमें जिले के लगभग 15 हजार से अधिक नए लाभार्थी शामिल हैं। यहां 1.7 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ पहले से ही मिल रहा है।
इस अवसर पर विकास भवन के एनआईसी कक्ष में विधायक धनंजय कनौजिया, जिलाधिकारी अदिति सिंह व सीडीओ प्रवीण वर्मा ने कुछ लाभार्थियों संग प्रतिभाग किया। सभी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
————–
मतदान एवं मतगणना आज
बलिया। सभी जिला पंचायत सदस्यों को सूचित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी
अदिति सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन-2021 के लिए 31अगस्त को नाम वापसी के पश्चात् अनारक्षित वर्ग के 09, अनारक्षित वर्ग महिला के 05, अनुसूचित जाति के-03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 02 पदों के लिए मतदान 03 सितम्बर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपराह्न 03 बजे तक एवं मतगणना का कार्य अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा। उक्त नियत तिथि एवं स्थान पर समय से उपस्थित होकर मतदान करें। मतदान करने के लिए अपना-अपना निर्वाचन प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक है।
————
एनएसपी पोर्टल पर 10 सितम्बर तक कराये अपना केवाईसी/ पंजीकरण
बलिया। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं जैसे प्राइमरी, जूनियर, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक एवं समस्त प्रकार के मदरसे आदि को सूचित करते हुए डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया है कि जिनका गत वर्ष भारत सरकार के एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण केवाईसी हो चुका है वे शिक्षण संस्थाएं अपने नोडल अधिकारी का आधार बेस्ड डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण एनएसपी पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें, तथा जो शिक्षण संस्थाएं विगत वर्ष एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी/ पंजीकरण नहीं करायी है, वे सभी शिक्षण संस्थाएं, कार्यालय से संपर्क 10 सितंबर तक प्रत्येक दशा में अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सके। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
————-
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/ छात्राओं एनएसपी पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं जैसे समस्त प्रकार के मदरसे सहित प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक आदि को सूचित करते हुए डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया कि (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध पारसी) व समुदाय के छात्र/ छात्राओं को भारत सरकार के एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय हेतु 18 अगस्त से 15 नवंबर तक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय हेतु 18 अगस्त से 30 नवंबर तक, संस्था से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, जिला स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है।
———–
मतदान/मतगणना को शांति व्यवस्था से संपन्न कराने के लिए तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त
बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन -2021 के लिए 31अगस्त को नाम वापसी के पश्चात् अनारक्षित वर्ग के 09, अनारक्षित वर्ग महिला के 05, अनुसूचित जाति के-03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 02 पदों के लिए मतदान 03 सितम्बर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपराह्न 03 बजे तक एवं मतगणना का कार्य अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा, जिसके लिए निम्न मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। जिसमें अभय कुमार सिंह, एसडीएम बैरिया मोबाइल नम्बर -9454417958 को कलेक्ट्रेट गेट नम्बर-01 पर शांति एवं कानून व्यवस्था, सर्वेश कुमार यादव एसडीएम बेल्थरारोड मो0 नम्बर- 9454417960 को जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के बाहर चैनल गेट एवं मतदान परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा श्रीमती सीमा पांडेय, डिप्टी कलेक्टर बलिया मो0 न0- 9454417209 को जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के बाहर चैनल गेट पर सदस्य जिला योजना समिति (महिला) की सहायता करेंगी।
———–
फ्रीडम रन एवं गंगा स्वच्छता रैली का आयोजन चार को
बलिया। गंगा संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 04 सितंबर को सुबह 07:30 बजे से जिला स्तरीय फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के युवा प्रतिभागी शहीद चौक से कुँवर सिंह चौराहा के रास्ते वापिस शहीद चौक तक फ्रीडम/रन रैली में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अतुल शर्मा ने दी है।