अबुल फैज

आज़मगढ़ । ज़रीना पाली क्लिनिक स्थित कपूरा शाह दीवान की बाग मुबारकपुर में शुक्रवार को सबा हास्पिटल के इंचार्ज डाक्टर शमीम अहमद अंसारी ने ऑक्सीजन वार्मर बेड का फीता काट कर उद्घाटन किया। उसके बाद मौलाना डाक्टर अज़ीज़ुर्रहमान ने दुआ भी की जहां सम्मानित लोग मौजूद थे। बता दें कि बेबी वार्मर बेड मुबारकपुर में बहुत सख्त ज़रुरत थी। मुबारकपुर और आसपास क्षेत्रों के लोगों को नवजात शिशु मरीज़ को अब मुबारकपुर से दूर नहीं ले जाना पड़ेगा, क्योंकि ऑक्सीजन वार्मर सुविधा ज़रीना पाली क्लीनिक पर की गई है। इस अवसर पर डॉक्टर शमीम अहमद अंसारी ने कहा कि डॉक्टर मोहम्मद तहसीन अंसारी मुबारकबाद के पात्र हैं, कि उन्होंने जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन वार्मर की सुविधा उपलब्ध की ।जन्म लेने वाले बच्चे को अक्सर ऑक्सीजन वार्मर की जरूरत पड़ती है। जिसको आजमगढ़ मऊ आदि ले जाना पड़ता था, लेकिन यह सुविधा डॉक्टर तहसीन ने यहां करके एक बहुत बड़ा कार्य किया है। जरीना पाली क्लीनिक के इंचार्ज डॉ मोहम्मद तहसीन बी यू एम एस एस यू एम सी इलाहाबाद ने कहा हमारे यहां बेबी वार्मर बेड कार्यरत हो गए हैं, जिससे नवजात शिशुओं के पर्याप्त देखभाल में सुविधा होगी। कई नवजात शिशुओं को जन्म के समय विशेष देखभाल की जरूरत होती है। उस स्थिति में यह बेबी वार्मर बेड बेहद कारगर साबित होता है। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने ये भी कहा कि पैसे के अभाव में बहुत से गरीब बच्चों का इलाज नहीं हो पाता है जिसके लिए हमारे यहां पूरी छूट दी जाएगी। इस अवसर पर मास्टर अबु हाशिम, हाजी खलीलुरर्हमान, डाक्टर अब्दुल माजिद अंसारी, जमाल अशरफ, मोहम्मद मसतईन आदि लोग मौजूद थे।