बलिया। श्री गणिनाथ सेवा श्रम मंदिर एंव छात्रावास निर्माण समिति के बैनर तले कोरोना काल की गाईड का पालन करते हुए संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह कदम चौराहा स्थित संतश्री गणिनाथ मन्दिर श्रद्धां पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर मद्धेशिया समाज के लोगों ने आरती का आयोजन और पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। उमेश प्रताप शारदानंद गुप्ता प्रमोद गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता पूर्व नप अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल शिवानंद गुप्ता पवन गुप्ता निकेश गुप्ता धीरज गुप्ता बबलू गुप्ता डॉ गणेश गुप्ता बृजेश गुप्ता चुन्नू जी आदि मौजूद रहे।