?पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगपुरा गांव में शुक्रवार की सायं राजभर बस्ती में कच्ची दीवार गिरने से उसके जद में आकर सास की जहां मौत हो गई वहीं उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। कलावती देवी उम्र(63) पत्नी स्व. कन्हैया राजभर तथा उनकी बहू निराशा उम्र (22) पत्नी सूरज राजभर घर में मौजूद थी कि अचानक कच्ची दीवार धराशायी हो गई जिसमें जद में आकर वे दोनों गंभीर रूप घायल हो गईं। ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकालकर रसड़ा सीएचसी ला रहे थे कि कलावती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि निराशा को चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
?ट्रैक्टर-टेंपु की टक्कर, एक की मौत
इसी क्रम में रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के नीबू गांव के समीप शनिवार को सबेरे लगभग 10 बजे ट्रैक्टर व टेंपु के बीच हुए टक्कर में टेंपु में सवार रामलक्षन चौहान उम्र (62) पुत्र स्व. लालजी चौहान निवासी बांकी थाना बरेसर गाजीपुर की मौत हो गई जबकि टेंपु में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आयीं। रामलक्षन चौहान रसड़ा से टेंपु द्वारा अपनी रिश्तेदारी दुर्गाथान गाजीपुर जा रहे थे तभी टेंपु व टैक्टर के बीच टक्कर हो गई। घायल को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
?रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर भेलाई गांव में शुक्रवार की सायं गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर रामनाथ उर्फ मिठाईलाल उम्र 58 पुत्र स्व. धनेशर गोंड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनाथ घर के समीप ही हैडंपप के पास स्नान कर रहे थे उनका पैर फिसल गया औपर हैंडपंप के पास गहरे गड्डे में गिर पड़े। लोगों को जब तक इस बात की जानकारी होती तब तक वे दम तोड़ चुके थे।
इस तरह ताबड़तोड़ मौत से दहला रसड़ा क्षेत्र।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.