अबुल फैज
आजमगढ़ । मुबारकपुर पुलिस सन्दिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को  मुखबीर खास के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति बवाली मोड़ पर किसी व्यक्ति को एक अदद तमंचा नाजायज देने आने वाला है, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने बवाली मोड़ पेट्रोल पम्प के पास से शादाब पुत्र जफरुलहक निवासी पूरादुल्हन थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ निवासी को समय करीब 22.30 बजे पुलिस ने हिरासत ले लिया । पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक अदद तमंचा नाजायज .315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा नाजायज .315 बोरबरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की । गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई अश्विनी कुमार मिश्र, नीरज कुमार, दीपक कुमार, अजय चौधरी शामिल थे ।