सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस पर जनता एडीएम का इंतजार कर रही थी, किन्तु वह उपस्थित नही हो सके। इस अवसर पर कुल 10 प्रार्थना पत्र आए किन्तु मौके पर मात्र 2 प्रार्थना पत्रों का समाधान हो सका। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारियों से समाधान दिवस पर उपस्थित होने और समस्याओं के समाधान में सहयोग करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर कम संख्या में आए प्रार्थना पत्रों से जनता की ‘समाधान दिवस’ के प्रति उदासीनता स्पष्ट नजर आई। समस्याओं का समय पर समाधान न हो पाना और उसे निस्तारित कर देना, एक सामान्य व्यवस्था बन चुकी है। इस अवसर पर तहसीलदार गरिमा रानी जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष पांडेय, पुलिस प्रभारी निरीक्षक मेहनगर पंकज पांडेय, इस्पेक्टर गंभीरपुर ज्ञानू प्रिया, सीडीपीओ सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।