राजेश सिंह

(अतरौलिया) आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया पर सपा के सेक्टर प्रभारी तथा बूथ प्रभारियों की बैठक हुई । जिसमें मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सही कराने एवं बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष रामकवल वर्मा व संचालन सपा विधानसभा महासचिव जयप्रकाश यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है कार्यकर्ताओं के दम पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । उन्होंने सभी सेक्टर प्रमुखों बूथ प्रमुखों से मेहनत से लग जाने की अपील किया। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का हर नौजवान किसान मजदूर भाजपा सरकार से परेशान है । महंगाई चरम पर है अपराधी बेलगाम है, विकास का कोई भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के किए गए कार्यों के दम पर 2022 में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अभी तक किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिला है । रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । प्रशासन द्वारा लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। आने वाले समय में लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव युवजन सभा सचिन जायसवाल, जगदीश पांडे, चंद्रजीत यादव, शीतला निषाद, तजम्मुल हुसैन, बर्मन यादव, किरण प्रकाश वर्मा ,डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव, महा प्रधान हरकेश यादव, रंजीत मद्धेशिया, विदेशी निषाद, ओम चौरसिया, महेंद्र कनौजिया, रामजी मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित थे।