फूलपुर। फूलपुर ब्लाक के हथनौरा कला गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का मत बिभाजन के तहत रविवार को चुनाव कराया गया। इस दौरान 3 महिला समूह के बीच चुनाव हुआ। मत बिभाजन के तहत हुए चुनाव में आदर्श स्वयं सहायता महिला समूह को सबसे अधिक 476 मत मिले, दूसरे स्थान पर ईशनवी स्वयं सहायता महिला समूह को 354 मत मिले एवं तीसरे स्थान पर वैष्णव स्वयं सहायता महिला समूह को मात्र 82 मत से सन्तोष करना पड़ा। मत विभाजन के दौरान सबसे अधिक मत पाने वाली आदर्श स्वयं सहायता महिला समूह की अध्यक्ष आशा यादव के नाम सरकारी राशन की दुकान प्रस्तावित किया गया। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ प्रमोद कुमार यादव, ग्राम प्रधान कुन्जन गौतम, एडीओ को आपरेटिव राजेन्द्र वर्मा, ज्ञान सिंह यादव, सुनील कुमार, महेश खरवार, अरबिन्द, बृजेश, अभिमन्यु, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र यादव आदि के अलावा एसआई फूलपुर कमला शंकर गिरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।