जलभराव से किसानों की व्यथा देख द्रवित हो उठे नेताप्रतिपक्ष , कहा किसानों की हालत देख फसलों की मुवाबजा तत्काल दे सरकार

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, किसान व सुरहा ताल के किनारे बसे ग्रामीणों की सुनी व्यथा ।
शैलेश सिंह
बलिया। नेताप्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर, सूर्यपुरा, देलहुआ और मैरिटार आदि गांवों का दौरा किया । उन्होंने सुरहा ताल में जलभराव के कारण किसानों के हुए नुकसान का जायजा भी लिया । जल भराव से किसानों के फसल बर्बादी देखी और सुरहा के माध्यम से अपना पेट पालने वाले गरीबो का भी हाल जान नेताप्रतिपक्ष द्रवित हो उठे । उन्होंने कहा कि सुरहा के जलभराव के समस्या से निजात हेतु मेरे द्वारा विधान सभा में भी प्रश्न किया गया लेकिन दुर्भाग्य की सरकार द्वारा इस पर कोई भी जबाब नही आया। मैं सरकार से पुनः मांग करता हूँ कि जलभराव से पीड़ित लोगों के नुकसान का सरकार आकलन कराए और उसका मुआवजा तत्काल दे।
नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय गाँवो में आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 में जब सपा की सरकार बनेगी तो सुरहा के किनारे बसे लोगो की महापंचायत बुलाकर सुरहा के सम्बंध में राय लिया जाएगा और तब उसपर ऐसे ठोस कार्य कराये जायेंगे जिससे हमेशा के लिये ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके ।
इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, बेरुरबारी प्रमुख भोला सिंह, रविन्द्र सिंह, अशोक यादव, छोटक राजभर, लल्लन बैशाखी, मण्डलु सिंह, ब्रिजनन्द साहनी, विजय साहनी, गुड्डू चौहान, सुभम सिंह, मंटु बाबा, विनय गोंड़, हरेन्द्र सिंह, जेपी यादव, विश्वजीत सिंह तथा बसंत राजभर आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।