पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र मे ताबड़तोड़ मौत का सिलसिला जारी जी हा बढुबांध चट्टी पर रविवार की सुबह अपनी सैलून की दुकान के बाहर विद्युत तारों को दुरूस्त कर रहे कुरेम गांव निवासी पप्पू उम्र (31) पुत्र मंगल की करंट की जद में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि प्रतिदिन की भांति पप्पू बढ्ढुबांध स्थित अपनी सैलून की दुकान को खोलने के लिए पहुंचा और उनके दुकान के समीप लटक रहे विद्युत तारों को दुस्त कर रहा था कि इसी बीच उनका अंगुली एलटी लाइन कि करंट से स्पर्श कर गयी और वे गंभीर रूप से झुलस गए।
आनन फानन में लोगों ने उन्हें तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी सहित मां के बिलाप से अस्पताल का पुरा माहौल गमगीन हो गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.