आफताब आलम
आजमगढ़ । निजामाबाद नट बस्ती में रविवार की शाम को किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसकी जानकारी निजामाबाद पुलिस को मिली । ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आपस में विवाद कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी, जिससे नाराज ग्रामीण फरिहा चौराहे पर जाम कर दिया, जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम निजामाबाद सहित कहीं थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई । मौके पर पहुंचे निजामाबाद एसडीएम ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया । जानकारी के अनुसार निजमाबाद थाना क्षेत्र के गन्धुई नट बस्ती के मुनीर पुत्र शाबस और गफ्फार में कहासुनी हो रही थी, तभी इस घटना कि जानकारी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर एक तरफ से नट समाज के ऊपर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया ऐसा आरोप ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस पर लगाया जा रहा है ।जिसमें लोगों का कहना है कि मस्जिद में मुफ्ती अशरफ को भी मारा पीटा गया। इसकी जानकारी निजामाबाद थाना पुलिस पर पहुंची मस्जिद का दरवाजा खुला देख कर अंदर घुसते ही वहां पर मुफ्ती सहित अन्य लोगों का ऊपर लाठियां बरसाईं, और दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर निजामाबाद थाने चले गये। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे । बचे हुए नट बस्ती के लोगों ने महिलाओं बच्चों सहित करीब सैकड़ों की संख्या में आजमगढ़ से लखनऊ मार्ग को फरिहा चौक पर करीब घंटों जाम कर दिया। जाम लगा रही महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया, जाम की खबर सुनते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे और तुरंत मौके पर थाना निजामाबाद, रानी की सराय, सरायमीर, गंभीरपुर, सीओ सदर, तहसीलदार निजामाबाद, एसडीएम निजामाबाद के साथ अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गए। अधिकारियों ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की बात कह कर नट बस्ती के लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया